गाजा में पोलियो वैक्सीन अभियान : दो दिनों में 4,54,000 से अधिक बच्चों को पिलाई गई दवा


गाजा, 25 फरवरी (आईएएनएस)। फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने बताया कि उसने पिछले दो दिनों में गाजा पट्टी में 454,000 से ज्यादा बच्चों को पोलियो वैक्सीन की ख़ुराकें पिलाई हैं।

नियर ईस्ट में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा, “इस बड़े पैमाने के अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में चल रही मानवीय चुनौतियों के बीच बच्चों को बीमारी के खतरों से बचाना है।”

यूएनआरडब्ल्यूए ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनकी इम्युनिटी को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया।

यूएन एजेंसी ने बताया कि उनकी मेडिकल टीमों ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर 24 घंटे काम किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वैक्सीन की खुराक सभी बच्चों तक पहुंचे सकें।

महामारी को रोकने में टीकाकरण के महत्व को बताते हुए यूएनआरडब्ल्यूए ने परिवारों से स्वास्थ्य टीमों के साथ सहयोग जारी रखने की अपील की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर बच्चे को वैक्सीन की खुराक मिले।

यह अभियान एजेंसी के बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रम का हिस्सा है, जो गाजा और अन्य क्षेत्रों में फिलिस्तीनी शरणार्थियों को प्राथमिक और रोकथाम वाली चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है।

इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी क्षेत्रों में हाल ही में यूएनआरडब्ल्यूए की गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद एजेंसी गाजा के लोगों को मानवीय सेवाएं देना जारी रखे हुए हैं।

यूएनआरडब्ल्यूए के मीडिया सलाहकार अदनान अबू हस्ना ने कहा कि एजेंसी ने सभी चुनौतियों के बावजूद अपने मिशन को पूरा करने का ठान लिया है। उन्होंने यूएनआरडब्ल्यूए को फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए एक जीवन रेखा बताया, जो उन्हें जरूरी सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अक्टूबर 2024 में इजरायली संसद ने दो कानून बनाए। इनमें से एक कानून यूएनआरडब्लूए के गाजा और देश में काम करने पर प्रतिबंध लगाता है। दूसरा कानून इजरायली अधिकारियों और एजेंसी के बीच किसी भी आधिकारिक संपर्क पर रोक लगाता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ये कानून जनवरी 2025 के अंत में लागू हुए।

–आईएएनएस

एसएचके/एमके


Show More
Back to top button