पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


पटना, 5 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। शुक्रवार देर रात अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी। वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास खेमका की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, जिसके बाद शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया।

घटना के बाद मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। अब तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

इस पूरे मामले पर टाउन डीएसपी-2 प्रकाश ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जितने भी संभावित सबूत हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन जांच लगातार जारी है।”

बिहार पुलिस ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “गांधीमैदान थानांतर्गत एक बिजनेसमैन के गोली लाने से मृत्यु हो जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल से कुछ खोखा बरामद किया गया है।”

–आईएएनएस

पीएसके


Show More
Back to top button