दिल्ली : जहांगीरपुरी में नाबालिग की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक मृतका का प्रेमी था।
यह घटना जहांगीरपुरी इलाके के डी-ब्लॉक मार्केट की है। दिल्ली पुलिस को रात करीब 8:10 बजे पीसीआर कॉल के जरिए नाबालिग को गोली लगने की सूचना मिली थी।
पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 8:10 बजे डी-ई ब्लॉक मार्केट, जहांगीरपुरी में हुई, जब नाबालिग अपनी दोस्त के साथ नाश्ता करने आई थी। जब वे डी ब्लॉक में डॉ. के.के. महाजन के क्लिनिक के सामने थीं, तभी 20 वर्षीय आर्यन (पुत्र दिनेश, निवासी डी-918, जहांगीरपुरी) अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा।
बताया जा रहा है कि आर्यन मृतका का प्रेमी था। पुलिस के अनुसार, आर्यन ने नाबालिग पर गोली चला दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
इस घटना के बाद नाबालिग को तुरंत बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतका को कई गोलियां मारी गई थीं और उसे गंभीर रुप से चोटें भी आईं। इसके बाद नाबालिग को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल में सुरक्षित रखा है और मामले की गहन जांच की जा रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस आरोपी आर्यन और उसके साथी की तलाश कर रही है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है, और लोगों ने जहांगीरपुरी में बढ़ती हिंसा को लेकर चिंता जताई है।
फिलहाल घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
–आईएएनएस
एफएम/