पिंकी धालीवाल के घर पर बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस


मोहाली, 16 मई (आईएएनएस)। पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी करने को लेकर सुर्खियों में छाए म्यूजिक प्रोड्यूसर पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल उर्फ ‘पिंकी’ के घर के बाहर गुरुवार देर रात कई राउंड फायरिंग का मामला सामने आया, जिसे लेकर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मामले में कोई घायल नहीं हुआ है और किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

पंजाबी प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर गुरुवार रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लोगों की तरफ से फायरिंग की गई। गनीमत यह रही कि किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

मोहाली डीएसपी पृथ्वी सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, “रात करीब 10 बजे हमें जानकारी मिली कि सेक्टर-71 में पिंकी धालीवाल के घर के बाहर दो लोग बाइक से पहुंचे और उन्होंने कई राउंड फायरिंग की। जानकारी मिलते ही हम लोग वहां पहुंचे और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।”

पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली और मामले में जुट गई है।

उल्लेखनीय है, पिंकी धालीवाल पर 33 वर्षीय गायिका सुनंदा शर्मा ने अपमानजनक आचरण, धोखाधड़ी के साथ अन्य आरोप लगाए थे। गायिका ने बताया था कि काम कराने के बावजूद उन्हें मुनाफे में से हिस्सा नहीं दिया गया था। धालीवाल की वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक आघात भी पहुंचा। पिंकी के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत में गायिका ने यह भी आरोप लगाया था कि पुष्पिंदर धालीवाल ने अपने बेटे गुरकरण धालीवाल से उनकी शादी कराने का झांसा दिया।

मामले को लेकर पुष्पिंदर पाल सिंह धालीवाल उर्फ ‘पिंकी’ को मटौर पुलिस ने 8 मार्च की शाम उनके सेक्टर-71 स्थित घर से हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में पंजाब हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया और रिहा करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने यह आदेश धालीवाल के बेटे गुरकरण सिंह धालीवाल के दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया था।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button