बिहार में पुलिस चौकीदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


खगड़िया, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने थाना के चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह बेलदौर थाना पुलिस को सूचना मिली की तिलाठी चौक पर एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव पड़ा हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू की।

जांच के क्रम में मृतक की पहचान बेलदौर थाना में प्रतिनियुक्त चौकीदार और तिलाठी गांव निवासी घनश्याम मालाकार के रूप में हुई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

खगड़िया के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार भी घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम बुलाई जा रही है तथा पुलिस घटना की जांच कर रही है।

घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एसकेपी


Show More
Back to top button