बागपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 गौ-तस्करों को पकड़ा

बागपत में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 गौ-तस्करों को पकड़ा

बागपत, 13 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बड़ौत थाना पुलिस ने बावली गांव के पास मुठभेड़ के बाद गौ-तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों अपराधी बागपत और मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस टीम एक गुप्त सूचना पर डीएसपी रवि रत्‍न गौतम के नेतृत्व में बावली गांव के पास चेकिंग कर रही थी, तभी उन्‍होंने बाइक से दो संदिग्धों को आते हुए देखा। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वो बाइक को मोड़ कर भागने लगे। आरोपियों ने कथित तौर पर पुलिस पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी काला उर्फ शाकिर और महेताब के घुटने में गोली लग गई। घायल आरोपियों को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि काला उर्फ शाकिर और महेताब को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों अभियुक्तो जान से मारने का प्रयास और गौ-वध के दर्ज मामलों में वांछित चल रहे थे। इन पर बागपत पुलिस द्वारा 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 2 तंमचे 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस, एक खोखा, और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है।

–आईएएनएस

विमल/एसजीके

E-Magazine