पुलिस ने ईसीएचएस कार्ड घोटाले का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार


नोएडा, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने एक्स सर्विसमैन के ईसीएचएस कार्डों का फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराकर अवैध लाभ कमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन और सात ईसीएचएस कार्डों की छायाप्रतियां बरामद की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी एक्स सर्विसमैन के ईसीएचएस कार्डों की छायाप्रतियों का इस्तेमाल कर फर्जी मरीजों को उन कार्डों पर दर्ज नाम और पते के आधार पर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराते थे। मरीजों को भर्ती कराने से पहले उनके परिजनों से कुछ रकम अग्रिम लेते थे और तयशुदा शेष राशि मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद वसूलते थे। इस तरीके से आरोपी लम्बे समय से अवैध धन अर्जित कर रहे थे।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों में से एक प्रदीप नोएडा के एक अस्पताल में नौकरी करता है और वहीं से पूरे नेटवर्क को सुविधा मिलती थी। पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी पकड़े जाने के डर से एक जगह पर नहीं रहते थे और अपनी लोकेशन लगातार बदलते रहते थे।

वहीं, अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए ये सामान्य कॉल की बजाय केवल व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे, ताकि पुलिस उन्हें ट्रैक न कर सके। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दानिश, निवासी ग्राम खनौदा, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलंदशहर, उम्र 21 वर्ष, शिक्षा डी-फार्मा; प्रदीप गौर, निवासी ग्राम भावसी, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर, उम्र 23 वर्ष, शिक्षा कक्षा 12, सुमित, निवासी ग्राम भावसी, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर, उम्र 33 वर्ष, शिक्षा कक्षा 12 और पूरन सिंह, निवासी मोहल्ला छिपीवाड़ा, कस्बा एवं थाना औरंगाबाद, जनपद बुलन्दशहर, उम्र 60 वर्ष, शिक्षा कक्षा 3 के रूप में हुई है।

चारों आरोपियों के खिलाफ थाना फेस-2 गौतमबुद्धनगर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगी हुई है।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीकेपी


Show More
Back to top button