हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने 2 और उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, अब तक 96 पहुंचे सलाखों के पीछे

हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने 2 और उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, अब तक 96 पहुंचे सलाखों के पीछे

हल्द्वानी, 10 मार्च (आईएएनएस)। हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने 2 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 96 हो गई है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी के आधार पर एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गई और पथराव, आगजनी व गोलीबारी करने के मामले में पूर्व में 94 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए गए।

शनिवार को पुलिस ने आरिश उर्फ हरदा (21 वर्ष) और समीर उर्फ नन्नू (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अब तक कुल 96 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है। अभी भी कई उपद्रवी फरार हैं।

–आईएएनएस

स्मिता/एसजीके

E-Magazine