पश्चिम बंगाल: शिमनगर में कफ सिरप को लेकर पुलिस और बीएसएफ के जवान भिड़े, तीन घायल


नदिया, 5 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के चापड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिमनगर इलाके में मंगलवार शाम को पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों के बीच झड़प हो गई। कफ सिरप की तस्करी को लेकर हुई इस झड़प ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद एक बीएसएफ जवान को हिरासत में लिया, हालांकि पूछताछ के बाद उसे रिहा कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पूरी घटना तस्करी की एक बड़ी खेप से जुड़ी हुई है। करीमपुर क्षेत्र से एक वाहन में लगभग 11 पेटी कफ सिरप की तस्करी करके चापड़ा की ओर ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शिमनगर में नाकाबंदी की।

पुलिस की मौजूदगी का अंदाजा लगते ही तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए और कफ सिरप की पेटियां मौके पर ही छोड़ दीं। पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई शुरू की, तभी सीमानगर बीएसएफ कैंप से कुछ जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को रोककर सिरप की खेप को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार बीएसएफ जवानों ने दावा किया कि यह क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में आता है और तस्करी सीमा से संबंधित है, इसलिए जब्ती का अधिकार उन्हें है। पुलिस ने तर्क दिया कि सूचना उनके पास थी और कार्रवाई स्थानीय थाने की जिम्मेदारी है। इसी गलतफहमी के चलते दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गई। इस झड़प में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

घटना की जानकारी मिलते ही नदिया जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि गलतफहमी के कारण ऐसे हालात बने। दोनों बल देश की सेवा में हैं, लेकिन क्षेत्रीय अधिकारों को लेकर मतभेद हो गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

–आईएएनएस

एससीएच/वीसी


Show More
Back to top button