भारत में पॉकेट एफएम ने वित्त वर्ष 2023 में 647% दर्ज की राजस्व वृद्धि, 56% कम हुआ घाटा

भारत में पॉकेट एफएम ने वित्त वर्ष 2023 में 647% दर्ज की राजस्व वृद्धि, 56% कम हुआ घाटा

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। घरेलू ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पॉकेट एफएम ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023 के लिए अपनी भारतीय कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन का खुलासा किया, जिसमें राजस्व में 647 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 131 करोड़ रुपये तक पहुंच गई और नुकसान (कर से पहले) में 56 प्रतिशत की कमी आई, जो कि 75.7 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने माइक्रोट्रांसेक्शन राजस्व में 417 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 82.8 करोड़ रुपये जुटाए। विज्ञापन राजस्व 1120 प्रतिशत बढ़कर 12.17 करोड़ रुपये हो गया, कंपनी अपने ब्रांड और विज्ञापन समाधान स्ट्रीम के लिए पायलट स्टेज में थी।

पॉकेट एफएम के मुख्य वित्तीय अधिकारी अनुराग शर्मा ने एक बयान में कहा, “वित्तीय रूप से बेहतर रहने की हमारी प्रतिबद्धता न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत आधार सुनिश्चित करती है।”

उन्होंने कहा, “कंटेंट और राइटर कम्युनिटी में निरंतर निवेश के साथ, हम मनोरंजन को केवल सुनने के अनुभवों तक ही सीमित नहीं रखते, बल्कि आईपी के जरिए अन्य फॉर्मेट्स में अनुभव को दोहराने के लिए तत्पर हैं।”

वित्त वर्ष 2023 में पॉकेट एफएम का कुल खर्च 9.32 प्रतिशत बढ़कर 206.78 करोड़ रुपये हो गया।

विज्ञापन और मार्केटिंग खर्च 45 फीसदी कम होकर 70.57 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 23 में कंपनी का कंटेंट खर्च दोगुना से ज्यादा बढ़कर 21.29 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की रणनीति के अनुरूप कर्मचारी खर्च 2022 में 30.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023 में 73.3 करोड़ रुपये हो गया है।

पॉकेट एफएम ने कहा कि कंपनी का व्यय-से-राजस्व अनुपात वित्त वर्ष 2022 में 10.78 से बेहतर होकर वित्त वर्ष 2023 में 1.58 हो गया है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine