पीएमजेजेबीवाई : 10 वर्षों में गरीब परिवारों के लिए संकट की घड़ी में आर्थिक शक्ति के रूप में उभरी

भोपाल, 9 मई (आईएएनएस)। ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ (पीएमजेजेबीवाई) को कम आय वाले समूहों को किफायती जीवन बीमा प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था। इस योजना को 9 मई 2015 को शुरू किया गया था।
योजना के 10 वर्ष पूरे होने के साथ पीएमजेजेबीवाई कई लोगों के लिए एक सस्ती बीमा योजना के रूप में सफल हुई है। वर्तमान समय में देश के अलग-अलग राज्यों और जिलों में इस योजना का लाभ लिया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के मैहर जिले के शिवम सिंह तिवारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि उनके पिता सुदामा सिंह तिवारी सुबह खेत में पानी लगाने गए थे और वापस घर लौटने के दौरान गिरने से उनकी आकस्मिक मौत हो गई। ठीक ऐसे समय में ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ परिवार के लिए उम्मीद की एक किरण बनी। योजना से उनके परिवार को 2 लाख रुपए का कवर मिला।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने ऐसे समय में हमारा साथ दिया। यह कम खर्च में एक बेहद सफल योजना है।”
जिले के एसबीआई बैंक प्रबंधक तपन सवन्ता ने बताया कि हमारे बैंक में 7 से 8 लोगों की एप्लीकेशन आई और हम इनमें से 2 लोगों को बीमा का कवर देने में सफल भी रहे हैं।
शिवपुरी जिले से योजना की लाभार्थी रजिया ने कहा कि उनके पति की अचानक मौत हो गई। अच्छी बात यह थी कि उनके पति ने बीमा करवाया था। बैंक वाले उनके घर आए और कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें योजना के तहत 2 लाख रुपए का कवर दिया गया, जो कि सीधे उनके बैंक अकाउंट में आया।
उन्होंने कहा, “पति के जाने के बाद मैं एक-एक पैसे की मोहताज हो गई, लेकिन बीमा से मिली रकम ने मेरे परिवार को एक नई जिंदगी दी।”
मंदसौर जिले की पीएमजेजेबीवाई लाभार्थी आरती दवे ने आईएएनएस से कहा कि इस योजना के बारे में अभी भी बहुत कम लोगों को जानकारी है। उन्होंने इस सरकारी योजना का लाभ सभी को लेने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, “यह योजना 436 रुपए की मामूली वार्षिक किस्त के साथ एक बड़ा लाभ देती है। बीमाधारक की अचानक मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी के परिवार को योजना के तहत 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाती है।”
मंदसौर जिले के ही एक अन्य पीएमजेजेबीवाई लाभार्थी अनिल ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ हर गरीब परिवार को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कम आय वाले परिवारों के लिए यह एक काम की योजना है क्योंकि योजना के लिए प्रीमियम की राशि बेहद कम है।
मंदसौर मुख्य पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि भारत सरकार की इस योजना का लाभ सबको उठाना चाहिए, यह गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बहुत उपयोगी है।
–आईएएनएस
एसकेटी/एबीएम