पीएम मोदी का श्रीलंका दौरा, तमिल समुदाय के नेताओं से की मुलाकात


कोलंबो, 5 अप्रैल, (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में शनिवार को तमिल समुदाय के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान शुरू की गई कई परियोजनाएं और पहल समुदाय की प्रगति में योगदान देंगी।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “श्रीलंका के तमिल समुदाय के नेताओं से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। सम्मानित तमिल नेताओं थिरु आर. संपंथन और थिरु मावई सेनाथिराजा के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं, जिन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानता था। संयुक्त श्रीलंका में तमिल समुदाय के लिए समानता, सम्मान और न्याय के जीवन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। मेरी यात्रा के दौरान शुरू की गई कई परियोजनाएं और पहल उनकी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक प्रगति में योगदान देंगी।”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता विपक्ष साजिथ प्रेमदासा से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “श्रीलंका के विपक्ष के नेता श्री साजिथ प्रेमदासा से मिलकर खुशी हुई। भारत-श्रीलंका मैत्री को मजबूत करने में उनके व्यक्तिगत योगदान और प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। हमारी विशेष साझेदारी को श्रीलंका में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर समर्थन प्राप्त है। हमारा सहयोग और मजबूत विकास साझेदारी हमारे दोनों देशों के लोगों के कल्याण द्वारा निर्देशित है।”

यह 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा है। जबकि राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला दौरा है। पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली आधिकारिक भारत दौरे के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण दिया था।

श्रीलंका पिछले दिसंबर में दिसानायके की भारत की राजकीय यात्रा को नई दिल्ली के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘महत्वपूर्ण क्षण’ मानता है। प्रधानमंत्री मोदी अब पहले नेता हैं जिनकी मेजबानी राष्ट्रपति दिसानायके ने की।

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से नवाजा गया। राष्ट्रपति दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया। यह किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button