आतंकवाद पर पीएम मोदी का कड़ा रुख, देशवासी बोले, 'प्रधानमंत्री जो कहते हैं, पूरा करते हैं'


मधुबनी, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे। यहां उन्होंने पहलगाम आतंकी घटना पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी।

आतंकवाद पर पीएम मोदी के कड़े संदेश पर मधुबनी और राजधानी दिल्ली के कुछ लोगों से न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद आदित्य झा ने कहा कि पीएम मोदी ने सबसे पहले पहलगाम की घटना के बारे में बात की। पीएम ने बताया कि इस घटना में किसी ने अपना बेटा खो दिया, किसी ने अपनी मां, किसी ने अपना जीवन साथी। पीएम मोदी ने कहा है कि वह इसका बदला लेंगे। आतंकी घटना से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि दी और आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवादियों को करारा जवाब देंगे। पीएम मोदी ने अपने बिहार दौरे पर बिहार के लोगों को कई सौगात भी दी।

मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बारे में सख्त संदेश दिया है। पीएम ने आतंकियों को सजा दिलाने की बात की है। इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को पहली किस्त भी जारी की।

दिल्ली से पंकज ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा कड़ा ही संदेश देते हैं। आने वाले दिनों में हम देखेंगे कि इसका असर भी देखने को मिलेगा। आगे ठोस कदम और उठाने की जरूरत है, जिससे पाकिस्तान की कमर टूटेगी।

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि शांति तभी आएगी जब बदला पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी ने उन्हें धूल में मिलाने की बात कही है। एक अन्य शख्स ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कड़ा संदेश दिया है, उसका हम स्वागत करते हैं, आतंकवादियों को मिट्टी में जरूर मिलाना चाहिए। कड़ा संदेश पाकिस्तान को देना ही होगा, क्योंकि अब आतंकवाद बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है। सीसीएस की बैठक में लिए गए फैसले से पाकिस्तान पर जरूर दबाव बनेगा। लेकिन, हमें उन्हें भी खत्म करने की जरूरत है, जो भारत में रहकर पाकिस्तान से प्रेम करते हैं।

एक अन्य शख्स ने कहा कि पीएम मोदी जब भी आतंकवाद को लेकर कड़ा संदेश देते हैं तो उसका असर भी देखने को मिलता है। इस बार सर्जिकल स्ट्राइक उन लोगों पर भी होनी चाहिए जो आतंकवाद को पालने का काम कर रहे हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Show More
Back to top button