पीएम मोदी के प्रयासों से पूर्वोत्तर में शांति और प्रगति आई : अमित शाह

पीएम मोदी के प्रयासों से पूर्वोत्तर में शांति और प्रगति आई : अमित शाह

गुवाहाटी, 20 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर में शांति और प्रगति देखी जा रही है।

शाह ने कहा कि कांग्रेस की नीति समस्याओं से ध्यान भटकाने और सत्ता का आनंद लेने की थी, जिसके कारण क्षेत्र में खासकर बोडोलैंड में हजारों लोगों की मौत हुई।

शाह ने असम के ढेकियाजुली में ऑल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन के दौरान कहा, ”जब मुझे गृह मंत्री नियुक्त किया गया तो बोडो आंदोलन पूरे जोरों पर था। मैंने पूर्वोत्तर के सबसे बड़े समुदायों में से एक के मुद्दों और चिंताओं को समझने का प्रयास किया।”

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर नई नीति अपनाई और यही कारण है कि बोडोलैंड अब बम विस्फोटों, गोलीबारी और हिंसा से मुक्त है।

शाह ने कहा, ”पिछले तीन वर्षों से बोडोलैंड में हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई और क्षेत्र विकास के पथ पर अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine