कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर आज समाप्त हो जाएगा पीएम मोदी का ध्यान

कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर आज समाप्त हो जाएगा पीएम मोदी का ध्यान

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान शनिवार को भी जारी रहा। आज उनका ध्यान समाप्त हो रहा है।

सामने आये एक नये वीडियो में प्रधानमंत्री सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पण और मंत्रोच्चार करते दिख रहे हैं। वह हाथ में रुद्राक्ष की माला लिए विशाल शांत समुद्र को निहारते हुए मंदिर परिसर में खाली पांव घूमते नजर आ रहे हैं।

वह बाद में मेमोरियल के एक हॉल में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने ध्यान के लिए बैठ गए।

प्रधानमंत्री मोदी करीब ढाई महीने के ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार के बाद गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे।

उसी दिन शाम को उन्होंने कन्याकुमारी देवी मंदिर में पूजा की। मेमोरियल हॉल जाने से पहले उन्होंने तिरुवल्लुवर, रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं के सामने भी प्रार्थना की।

पीएम मोदी का ध्यान शनिवार को समाप्त हो जाएगा। गत 30 मई की शाम शुरू हुआ उनका 45 घंटे का ध्यान आज समाप्त हो जायेगा।

–आईएएनएस

एकेजे/एसकेपी

E-Magazine