पीएम मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस को दी ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान का महीना समाप्त होने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस को पत्र लिखकर ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, “रमजान का पवित्र महीना समाप्त होने वाला है, मैं इस अवसर पर आपको और बांग्लादेश के लोगों को ईद-उल-फितर के त्यौहार के खुशी के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इस पवित्र महीने में, 200 मिलियन भारतीय इस्लाम धर्म के अनुयायी दुनिया भर में अपने भाइयों और बहनों के साथ उपवास और प्रार्थना में पवित्र समय बिताने में शामिल हुए। ईद-उल-फितर का खुशी का अवसर उत्सव, चिंतन, कृतज्ञता और एकता का समय है। यह हमें करुणा, उदारता और एकजुटता के मूल्यों की याद दिलाता है जो हमें राष्ट्रों और वैश्विक समुदाय के सदस्यों के रूप में एक साथ बांधते हैं। इस शुभ अवसर पर, हम दुनिया भर के लोगों के लिए शांति, सद्भाव, अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करते हैं। हमारे देशों के बीच दोस्ती के बंधन और मजबूत हों। महामहिम, कृपया मेरे सर्वोच्च विचार के आश्वासन को स्वीकार करें।”

बता दें कि बाग्लादेश की तत्‍कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा प‍िछले साल 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़कर भारत आ जाने के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा में अल्पसंख्यक हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जाने लगा। इसकी वजह भारत सरकार ने कई बार तीखा विरोध दर्ज कराया।

जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई। इसके बाद 3 दिसंबर को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत को एक औपचारिक राजनयिक नोट भेजकर शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की। हसीना पर बांग्लादेश में हत्या और मानवाधिकार उल्लंघन के कई मामले दर्ज हैं, और बांग्लादेश ने 2013 के भारत-बांग्लादेश प्रत्यर्पण संधि के तहत उन्हें वापस भेजने की अपील की। भारत ने अभी तक इस मांग पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी


Show More
Back to top button