पीएम मोदी करेंगे अर्जेंटीना दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई गति

ब्यूनस आयर्स, 4 जुलाई (आईएएनएस)। अपनी दक्षिण अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना का दौरा करने वाले हैं। अर्जेंटीना में भारत के राजदूत अजनीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से भारत-अर्जेंटीना के संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में अजनीश कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी 2018 से पहले भी अर्जेंटीना आ चुके हैं, लेकिन उस समय वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। मौजूदा यात्रा द्विपक्षीय है और काफी अहम है। पिछले पांच दशक में पीएम स्तर की दोनों देशों के बीच यह पहली आधिकारिक द्विपक्षीय वार्ता है।”
घाना और त्रिनिदाद और टोबैगो (टीएंडटी) के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पांच देशों की यात्रा का तीसरा पड़ाव अर्जेंटीना होगा। इसके बाद वे ब्राजील (5-8 जुलाई) और नामीबिया (9 जुलाई) की यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2018 में जी-20 बैठक के लिए अर्जेंटीना की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन पिछले 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इसलिए यह बेहद ऐतिहासिक और खास है।
कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अर्जेंटीना के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नायक जनरल जोस डी सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करके अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया जाएगा और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी, जिसके बाद देश के राष्ट्रपति जेवियर माइली द्वारा उनके सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन किया जाएगा।
अर्जेंटीना 2019 से भारत का रणनीतिक साझेदार है और दोनों देशों ने पिछले साल राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई।
कुमार ने कहा, “शाम को लौटते समय वह अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ मिनट निकाल कर बोका स्टेडियम जाएंगे, क्योंकि खेल दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में मदद करते हैं और अर्जेंटीना दुनिया भर में अपने फुटबॉल के लिए जाना जाता है।”
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आर्थिक और व्यापारिक हित पर चर्चा करेंगे।
भारत-अर्जेंटीना द्विपक्षीय व्यापार 2019 से 2022 तक तीन वर्षों में दोगुने से अधिक हो गया है, जो 2022 में 6.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 2021 और 2022 में, भारत अर्जेंटीना का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था।
अर्जेंटीना भारत का खाद्य तेलों सोयाबीन और सूरजमुखी का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। 2024 में, भारत और अर्जेंटीना के बीच कुल वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार 33 प्रतिशत बढ़कर 5.23 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जिससे भारत अर्जेंटीना का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और निर्यातक देश बन गया।
–आईएएनएस
पीएके/डीएससी