पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव


सहारनपुर, 8 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 518 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी।

इस दौरान अंबाला के डीआरएम विनोद भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को चार वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया गया। इनमें से एक एसी ट्रेन है जो लखनऊ से सुबह 5 बजे रवाना होती है और लगभग 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचती है। हम इस ट्रेन को प्राप्त करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के साथ मौजूद थे। सभी ने इसका स्वागत किया।

इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह भारतीय रेल की प्रीमियर ट्रेनों में से एक है। यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखकर यह ट्रेन बनाई गई है। यह ट्रेन केवल 50 सेकेंड्स के भीतर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार प्राप्त कर सकती है। इसमें जीपीएस स्पेस और नॉइस और वाइब्रेशन कंट्रोल जैसे सिस्टम को लागू किया गया है। इसमें यात्रियों को एक अलग तरह का अनुभव होगा। पूरे देश में ऐसी 160 सर्विस दी जा रही है।

मुरादाबाद के ट्रेन मैनेजर डीके. शर्मा कहते हैं कि मैं मुरादाबाद से सहारनपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से आया हूं। यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह दूरी लगभग साढ़े तीन घंटे में तय करती है। राजधानी ट्रेन की रफ्तार भी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है और इसमें भी लगभग इतना ही समय लगता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद रहे।

पीएम के हरी झंडी दिखाते ही यात्रियों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। उनके स्वागत में काशीवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की।

ये चारों ट्रेन बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली, और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर चलेंगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित देशों की प्रगति का सबसे बड़ा आधार मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर रहा है। भारत अब तेजी से उसी राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे नेटवर्क, सड़कों और नई व्यवस्थाओं के विस्तार से देश के हर हिस्से में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।

–आईएएनएस

एमएस/डीकेपी


Show More
Back to top button