पीएम मोदी ने जैन समुदाय की भावना को बताया प्रेरणादायक : हिमांशु शाह

अहमदाबाद, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर जैन समुदाय के आध्यात्मिक मूल्यों को नया आयाम दिया। इस विशेष आयोजन में प्रधानमंत्री की मौजूदगी को लेकर मोनार्क ग्रुप के चेयरमैन हिमांशु शाह ने उनका आभार व्यक्त किया है।
हिमांशु शाह ने आईएएनएस से कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय सरकार से अपेक्षा करता है, लेकिन जैन समुदाय हमेशा देने वाला रहा है। यह बात बिलकुल सत्य है। हम प्रभु महावीर के अनुयायी हैं और करुणा, परोपकार और अहोभाव जैसे सिद्धांतों को अपनाते हैं। यही जीवन का मूल उद्देश्य है।”
उन्होंने कहा, “उनका भाषण इतना गहन था कि जहां हम अपनी बात खत्म करते हैं, वहीं से वे शुरू करते हैं। नवकार मंत्र पर उन्होंने जो बातें कहीं, वे केवल कोई साधु या तपस्वी ही कह सकता है। उन्होंने मंत्र की गहराई को समझा और उसमें खुद को समर्पित किया।”
शाह ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा कि आप जैन परिवार में जन्म नहीं लिए हैं, लेकिन आपके कार्य, निर्णय और सोच सब जैन सिद्धांतों के अनुसार हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मैं जैनों के बीच ही रहा हूं, इसलिए मेरी सोच भी वैसी ही है।”
हिमांशु शाह ने इस आयोजन को सफल बनाने वाले जेआईटीओ की टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि हर घर तक नवकार मंत्र को पहुंचाया गया, यह सब सामूहिक प्रयास का परिणाम है। प्रधानमंत्री मोदी ने आकर इस प्रयास को और सशक्त बनाया।
उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा, “हम उनके आभारी हैं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमारे साथ नवकार मंत्र का जाप किया और जैन धर्म के सिद्धांतों को राष्ट्र के सामने रखा। यह जैन समाज के लिए गौरव का क्षण है।”
बता दें कि पीएम मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया था।
–आईएएनएस
डीएससी/सीबीटी