नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। देश के सबसे बड़े मोबिलिटी एक्सपो ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में करेंगे।
यह एक्सपो 17 से 22 जनवरी तक तीन अलग-अलग स्थानों दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें नौ से अधिक शो, 20 से अधिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा एक्सपो में मोबिलिटी सेक्टर में नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने के लिए स्टेट सेशन भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे उद्योग और राज्यों के भी सहयोग को बढ़ाया जा सके।
इस वर्ष आयोजन में वैश्विक महत्व पर विशेष जोर दिया जाएगा, जिसमें दुनिया भर से प्रदर्शक और आगंतुक भाग लेंगे।
यह एक्सपो इंडस्ट्री के नेतृत्व वाला और सरकार समर्थित इनिशिएटिव है, जिसका समन्वय भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) द्वारा विभिन्न उद्योग निकायों एवं साझेदार संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार, भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की थोक बिक्री 2024 में सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़कर 2.5 करोड़ यूनिट्स रही है।
इन आंकड़ों के साथ भारत पिछले साल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार मार्केट था।
2024 में दोपहिया वाहन सेगमेंट ने ग्रोथ को लीड किया है। 2023 के मुकाबले पिछले साल दोपहिया वाहन सेगमेंट में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 1.95 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हुई है।
इसके अलावा यात्री वाहनों और तिपहिया सेगमेंट में भी पिछले साल अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई है।
यात्री वाहनों के सेगमेंट में पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और बिक्री लगभग 43 लाख यूनिट्स रही। तिपहिया वाहनों में पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और बिक्री 7.3 लाख यूनिट्स रही है।
–आईएएनएस
एबीएस/एबीएम