पीएम मोदी बोले, अगर युवा विकसित भारत के बारे में सोच सकते हैं तो 'विकसित राज्य' के बारे में क्यों नहीं: आयुशी आर्या


नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने डिजिटल इंडिया से लेकर विकसित भारत 2047 में युवाओं के रोल पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी को सुनने के लिए बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से भी युवा पहुंचे थे। पीएम मोदी के द्वारा युवाओं को विभिन्न विषयों पर मिले आइडिया से युवाओं में जोश देखने लायक था।

कुछ युवाओं के साथ आईएएनएस ने बातचीत की। बिहार से आईं आयुशी आर्या ने कहा कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा है। प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के लिए अपना समय निकालते हैं और इस स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी होता है। वे अपने विचारों को युवाओं के सामने रखते हैं। जब मैं यहां आई और उन्हें सुना तो मेरी यह यात्रा सार्थक हो गई। पीएम मोदी के आइडिया काफी अच्छे थे। मैंने वूमेन डेवलपमेंट की बात की। पीएम जेन-जी को काफी प्रोत्साहित करते हैं। जेन-जी का दिमाग काफी तेज होता है।

उन्होंने आइडिया दिया कि अगर हम विकसित भारत के बारे में सोच सकते हैं, तो विकसित राज्य के बारे में क्यों नहीं सोच सकते।

दिल्ली से आई श्रद्धा मिश्रा ने कहा कि पहली बार पीएम मोदी को सुनना काफी अच्छा लगा। कभी सोचा नहीं था कि प्रधानमंत्री मोदी हमें इतने ध्यान से सुनेंगे। उन्होंने जेन-जी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला अनुभव था। उस पोडियम पर खड़े होकर बहुत अच्छा लगा। प्रधानमंत्री खुद वहां खड़े थे। मुझे लगता है कि वह एक अविश्वसनीय पल था।

पश्चिम बंगाल से आए दीपांश सुंदर घोष ने कहा कि आज विकसित भारत डायलॉग हुआ। 2025 में भी मैंने भाग लिया था। मैं अपने आइडिया को पिछले साल पीएम के सामने नहीं रख पाया था, लेकिन इस बार मैंने अपना आइडिया रखा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं उन युवाओं में से एक हूं, जिसे कार्यक्रम में बुलाया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के भाषण में सारी बातें अच्छी थी, लेकिन मुझे लगता है कि आत्मनिर्भर भारत की जो बात है वह मुझे काफी अच्छी लगी है। भारत को विकसित बनाना है तो हमें कई चीजों पर निर्भरता छोड़नी होगी। उस जगह को हासिल करना होगा ताकि विकसित भारत का सपना जरूर पूरा हो।

ओडिशा से आई दिशा गोयल ने कहा कि यह एक शानदार अनुभव था, क्योंकि जिन लोगों को हम हमेशा से अपना आइडल मानते थे, वे सच में प्रेरणा देने वाले थे। उनसे पहली बार मिलना और उनके सुझाव पाना बहुत कीमती था। मुझे सबसे ज्यादा यह पसंद आया कि हमने जो आइडिया दिए, वे सिर्फ आइडिया बनकर नहीं रहेंगे, उन्हें पॉलिसी में भी बदला जाएगा। पीएम मोदी के भाषण में युवा शक्ति के लिए स्पष्ट विजन था। भारत का जेन-जी राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकता है। जिनका माइंड बहुत डेवलप्ड है, वे जो सोचते हैं उसे पूरा भी करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और स्वामी विवेकानंद के विचार बहुत अच्छे हैं। अंग्रेजी बोलने वाला ही शिक्षित क्यों कहा जाता है? दूसरे देशों में लोग अपनी लोकल भाषा में गर्व महसूस करते हैं, हमें भी अपनी लोकल चीजों में गर्व महसूस होना चाहिए। हम दुनिया से अलग नहीं हो रहे, बल्कि अपने सामानों को ज्यादा प्रोटेक्ट कर रहे हैं।

गोवा से आए शिवांश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सुनकर काफी अच्छा लगा। गोवा एक छोटा राज्य है, मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने इस स्टेज पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। हम अपने विचारों से बदलाव ला सकते हैं। पीएम ने सभी के सुझावों पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मोदी युवाओं से काफी प्रभावित हैं। पीएम ने स्टार्टअप की बात की। जब हमने उन्हें बताया कि स्टार्टअप में फंडिंग नहीं मिलती, परिवार से भी सहयोग नहीं मिलता तो उन्होंने भरोसा दिया कि आप मैदान में उतरो, सरकार आपके साथ है। इससे बहुत अच्छा लगा कि विकसित भारत के संकल्प को हम पूरा कर सकते हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/वीसी


Show More
Back to top button