पीएम मोदी सबके लिए आदर्श हैं: मेधा कुलकर्णी

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने बधाई दी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को शुभकामना देने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सबके लिए आदर्श हैं, वह हमेशा वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं।
मेधा कुलकर्णी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, मैं भारत की महिलाओं और समस्त महिला समुदाय की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। आज पूरे देश में, प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक अभियान चलाया जा रहा है- स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार अभियान। विचार यह है कि यदि परिवार में एक महिला स्वस्थ है, तो पूरा परिवार सुखी और समृद्ध होगा। इसीलिए आज यह अभियान चलाया जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस बारे में बात करते हुए सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा कि आखिर देर से आए दुरुस्त आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबके लिए आदर्श हैं। उन्होंने हमेशा वसुधैव कुटुंबकम की बात की है।
उन्होंने कहा कि कोविड के समय भारत ने सबसे पहले वैक्सीन का निर्माण किया और 22 देशों को मुफ्त में दिया। नरेंद्र मोदी एक ऐसा व्यक्तित्व हैं, ऐसा नेतृत्व है जो भारत को विश्व गुरु बनाना चाहता है, लेकिन पूरे विश्व को एक साथ लेकर काम करके आगे बढ़ाना चाहता है। विश्व में शांति चाहिए, आतंकवाद पर अंकुश चाहिए। मैं हमेशा यह कहूंगी कि कोई भी देश जो आतंकवाद से लड़ना चाहता है उसे पीएम मोदी का अनुकरण करना चाहिए।
मेधा कुलकर्णी ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा से यह संदेश दिया है कि स्वदेशी जनआंदोलन होना चाहिए। उन्होंने एक बात कही कि देश संकट में नहीं है, लेकिन देशवासियों और अपने देश के सपने बड़े हैं। देशवासियों के सपने पूरे करने के लिए पीएम मोदी समर्थ हैं और अपना देश भी समर्थ है।
वहीं, भाजपा सांसद घनश्याम तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर एक नई योजना शुरू की है, स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार। यह एक अत्यंत परिवर्तनकारी पहल है और मैं इसे हर तरह से सराहनीय कहूंगा।
घनश्याम तिवारी ने कहा कि उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) स्वदेशी को बढ़ावा दिया है, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किया है और अर्थव्यवस्था में उनके स्थान पर जोर दिया है। इसी वजह से उन्होंने एक बड़ी आर्थिक क्रांति की बात कही है।
–आईएएनएस
एएसएच/डीएससी