संसद में सुरक्षा चूक मामले में पीएम मोदी कर रहे बैठक,पढ़े पूरी खबर

संसद में सुरक्षा चूक मामले में पीएम मोदी कर रहे बैठक,पढ़े पूरी खबर

संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में हुई चूक मामले में प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन में बैठक कर रहे हैं। बैठक में जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर व अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद हैं।

संसद में जोरदार हंगामा

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसद में सुरक्षा मामले को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। विपक्षी सांसद सदन में जोरदार हंगामा कर रहे हैं। सभी सदस्य गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं। ओम बिड़ला ने कहा कि सदन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा का मामला है। इसमे सरकार का हस्तक्षेप नहीं है।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सिर्फ विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष को भी देश के गृहमंत्री से इस मामले पर जवाब मांगनी चाहिए। यदि सरकार संसद भवन को ही सुरक्षित नहीं रखा पा रही है, तो लॉ एंड ऑर्डर और सुरक्षा को कैसे मैनेज कर पाएगें।

इंडिया गठबंधन की बैठक जारी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर इंडिया अलायंस के घटक नेताओं की बैठक जारी है। यह बैठक बुधवार को संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर की जा रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष का अगला कदम तय किया जाएगा।

E-Magazine