गुवाहाटी: सरुसजाई स्टेडियम पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी, लोग बोले- झूमर नृत्य परंपरा को विश्व स्तर पर पहचान मिलने जा रही


गुवाहाटी, 24 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित झुमुर नृत्य के कार्यक्रम में शामिल होंगे। थोड़ी देर में पीएम मोदी सरुसजाई स्टेडियम में पहुंचने वाले हैं। कार्यक्रम में पहुंचे कई लोगों ने आईएएनएस से बातचीत की।

असम के सोनितपुर जिला के निवासी सुनील ने कहा कि आज हम एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी होने जा रहे हैं, जो हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उनके साथ-साथ असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी आएंगे। हम लोगों को आज इस बात का गौरव महसूस हो रहा है कि इतना शानदार आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए हमारी चाय बागान और आदिवासी समुदाय की झूमर नृत्य परंपरा को विश्व स्तर पर पहचान मिलने जा रही है। यह एक ऐतिहासिक अवसर है, और हम सभी को बहुत अच्छा लग रहा है।

गुवाहाटी की निवासी क्वीन बोरा ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि झुमुर नृत्य कार्यक्रम के लिए आज हम लोग आए हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी आ रहे हैं। ये कार्यक्रम हो रहा है, यह हमारे लिए गौरव की बात है। कई हजार डांसर एक साथ हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है।

गुवाहाटी की निवासी मंजला ने कहा कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। लोग बहुत उत्साहित हैं। इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है, ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। ये पूरे विश्व में दिखेगा। पीएम मोदी और असम के सीएम ने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है।

जयंत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये हमारे असम के विकास के लिए एक बड़ा कदम है। हम लोग काफी खुश हैं। पीएम मोदी जब भी आते हैं तो हमारे असम के लिए कुछ ना कुछ हमेशा अच्छा सोचते हैं। हम इस कार्यक्रम को भी इंजॉय करने आए हैं और असम के लोगों को भविष्य भी देखने के लिए आए हैं। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स के लिए भी बहुत कुछ किया है। पिछले 10 साल और अब के विकास में बहुत बदलाव आया है। राज्य में हर क्षेत्र में विकास दिख रहा है। हम पीएम मोदी के कार्य से भी बहुत खुश हैं।

बता दें कि असम चाय के 200 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में 8,500 से ज्यादा कलाकार झुमुर नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button