पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में करेंगे चुनावी रैली


जम्मू, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के कठुआ-उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह इस सीट से तीसरी बार लोकसभा पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

प्रधानमंत्री भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में 12 अप्रैल को उधमपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को जम्मू-रेयासी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा करेंगै, जहां से दो बार के सांसद जुगल किशोर शर्मा भाजपा की तरफ से मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के रमन भल्ला से है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 अप्रैल को कठुआ में और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन 13 अप्रैल को डोडा में अपनी-अपनी रैलियां करेंगे

कठुआ-उधमपुर सीट पर मतदान 19 अप्रैल को और जम्मू-रेयासी सीट पर 26 अप्रैल को होगा।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button