पीएम मोदी ने भारत को विश्व पटल पर दिलाया गौरव : राम कदम

मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ग्रेट लीडर’ कहे जाने पर भाजपा विधायक राम कदम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।
भाजपा विधायक राम कदम ने रविवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘ग्रेट’ लीडर कहा है, जो सच्चाई है और इसे कोई नकार नहीं सकता है। पिछले 11 वर्षों में जब भी पीएम मोदी विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो उन्हें जो सम्मान मिलता है, उससे हर भारतीय को गर्व की अनुभूति होती है। पहले के प्रधानमंत्रियों की यात्राओं और उनकी यात्राओं में बड़ा अंतर है। आज विदेशों में भारतीयों के साथ इमीग्रेशन अधिकारी भी सम्मानजनक व्यवहार करते हैं। पीएम मोदी ने भारत को विश्व पटल पर गौरव दिलाया है। भारत पहले भी विश्व गुरु था और अब फिर उस दिशा में बढ़ रहा है।”
राम कदम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं हैं। चुनाव के बीच अचानक छुट्टी पर चले जाना और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाना दर्शाता है कि वह पार्ट-टाइम नेता हैं, फुल-टाइम नहीं।”
बिहार में महागठबंधन की स्थिति पर राम कदम ने कहा, “बिहार में महागठबंधन में तालमेल की कमी साफ दिख रही है। एक तरफ तेजस्वी यादव चाहते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया जाए, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने पर राहुल गांधी बयान नहीं देते हैं। ये आपसी झगड़े इसकी गवाही देते हैं। अगर चुनाव से पहले ही इतने मतभेद हैं, तो सत्ता में आने पर जनता को क्या मिलेगा? बिहार की जनता समझदार है और वह चुनाव में इसका जवाब देगी।”
मराठा आरक्षण और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल की नाराजगी के मुद्दे पर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा, “महाराष्ट्र में किसी तरह की नाराजगी नहीं है। छगन भुजबल ने जो मुद्दे उठाए हैं, उनका समाधान निकाला जाएगा। सरकार सभी समुदायों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।”
–आईएएनएस
एफएम/