पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के लिए भारतीय दल को दीं शुभकामनाएं, देशवासियों से उत्साह बढ़ाने को कहा

पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के लिए भारतीय दल को दीं शुभकामनाएं, देशवासियों से उत्साह बढ़ाने को कहा

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों से पेरिस में बुधवार से शुरू हुए 2024 पैरालंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 84 सदस्यीय दल को शुभकामनाएं और समर्थन देने का आह्वान किया है।

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने पेरिस में पैरालंपिक खेलों में भाग लेने के लिए अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है। उम्मीद है कि वह टोक्यो में आयोजित पिछले संस्करण में देश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ 19 पदकों को पीछे छोड़ देगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “140 करोड़ भारतीय पेरिस पैरालंपिक 2024 में हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं।

“हर एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई उनकी सफलता के लिए उत्साहित है। चीयर फॉर भारत।”

इससे पहले, कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने दल के सदस्यों से ऑनलाइन माध्यम से मुलाकात की थी और उन्हें शुभकामनाएं दी थीं, जिससे उन्हें पेरिस में पदक जीतने के लिए प्रेरणा मिली।

बता दें कि इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय दल गुरुवार को पेरिस में अपने ऐतिहासिक अभियान की शुरुआत करेगा, जिसमें बैडमिंटन, तीरंदाजी और टेबल टेनिस में मुकाबले शुरू होंगे।

भारत के तीरंदाज, शटलर और पैडलर प्रतियोगिता के पहले दिन ही प्रारंभिक दौर से गुजरते हुए मैदान में उतरेंगे।

कुछ दिन पहले एथलीटों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि पैरालंपिक खेलों में भारत के पदकों की संख्या 2012 लंदन खेलों के बाद से कई गुना बढ़ गई है, जब देश ने केवल एक पदक (एच.एन. गिरीशा द्वारा पुरुषों की ऊंची कूद में रजत) जीता था।

प्रधानमंत्री ने कहा था, “हमने 2016 में दो स्वर्ण पदकों सहित चार पदक जीते थे और टोक्यो में भारत ने 19 पदक जीते – पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक – जो पैरालंपिक में हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और ढेर सारे पदक जीतेंगे।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

E-Magazine