पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस महीने कर सकते हैं असम का दौरा: सीएम सरमा

गुवाहाटी, 4 जनवरी (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के अंत में राज्य का दौरा कर सकते हैं, हालांकि प्रस्तावित कार्यक्रमों को अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने जनवरी में दोनों केंद्रीय नेताओं को आमंत्रित किया है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया, “हमने प्रधानमंत्री को 17 और 18 जनवरी को आमंत्रित किया है। इसी तरह, गृह मंत्री अमित शाह को 29 जनवरी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र से अंतिम मंजूरी मिलने पर दोनों दौरे इसी महीने में होने की संभावना है।
पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह पूर्वोत्तर क्षेत्र में राजनीतिक और विकासात्मक प्राथमिकताओं को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और उनके प्रस्तावित दौरे प्रमुख अवसंरचना और शासन से जुड़े पहलों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने 21 दिसंबर को राज्य का दौरा किया और डिब्रूगढ़ जिले में 10,601 करोड़ रुपए की ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी थी। यह परियोजना उर्वरक उत्पादन बढ़ाने, आयात पर निर्भरता कम करने और असम व आसपास के राज्यों में कृषि सहायता मजबूत करने के लिए है।
गृह मंत्री अमित शाह ने भी 29 दिसंबर को असम का दौरा किया था और गुवाहाटी में ज्योति-बिष्णु अंतरराष्ट्रीय कला मंदिर का उद्घाटन किया। यह पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा सभागार माना जाता है और यह क्षेत्र में कला, संस्कृति और सार्वजनिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में प्रस्तावित दौरे से जुड़ी और जानकारी तब साझा की जाएगी जब कार्यक्रमों को आधिकारिक पुष्टि मिल जाएगी।
–आईएएनएस
एएमटी