पीएम मोदी ने हमेशा देश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाया: आजाद अंसारी


लखनऊ, 24 नवंबर (आईएएनएस)। अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण महोत्सव को मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बेहद भव्य और ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा देश की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और विकास को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है।

उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा देश के हित में काम किया है और वह हमेशा चाहते हैं कि भारत उन्नति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। देश में हमेशा खुशहाली बनी रहे। इसके साथ ही देश की गाथा और इतिहास लोगों तक पहुंचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज उन्नति कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं है। इसके साथ ही देश में लोग ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। भारत में खुशहाली देखने को मिल रही है।

दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में साफ-सुथरा माहौल हो, क्राइम-फ्री हो। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी लगन से काम कर रहे हैं। यूपी के हर जनपद में लोग खुशी से रहें, किसी को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एसआईआर को लेकर किए गए सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ने कहा कि देश में निष्पक्षता के साथ चुनाव हो, इसी को देखते हुए चुनाव आयोग कर रहा है। लेकिन विपक्ष चाहता है कि निष्पक्षता के साथ चुनाव न हो, इसी वजह से ये लोग शोर कर रहे हैं। जनता के दिलों में आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास जग गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी देश और जनता के लिए काम नहीं किया है। इसी वजह से इनको जनता नकार रही है और एनडीए को वापस ला रही है क्योंकि उनको एनडीए के कामों पर विश्वास हो गया है। देश का विकास केवल एनडीए ही कर सकती है क्योंकि इसके अंदर कांग्रेस की तरह परिवारवाद की भावना नहीं है। इसी वजह से कांग्रेस के नेता एसआईआर का विरोध कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एसएके/डीएससी


Show More
Back to top button