पीएम मोदी पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप मनगढ़त और आधारहीन: गुरुनादम

विजयवाड़ा, 3 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। इस पर आंध्र प्रदेश कांग्रेस नेता गुरुनादम ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने आरोपों को मनगढ़त और आधारहीन बताया।
कांग्रेस नेता गुरुनादम ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने उन पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर अपमानित किया है। ये शब्द प्रधानमंत्री द्वारा प्रचारित किए जा रहे हैं, लेकिन असल में यह आरोप हवा-हवाई है, पूरी तरह से कल्पना से गढ़ा गया है और दुष्प्रचार का रूप ले लिया गया है। यह न तो सच है और न ही तथ्यों पर आधारित है, यह केवल अटकलें हैं।
उन्होंने कहा कि जब भी किसी भाजपा शासित राज्य में कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिलती है, ऐसे आरोप जानबूझकर गढ़े जाते हैं। उदाहरण के लिए, बिहार में, जहां भाजपा सत्ता में है, राहुल गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के नेता 16 दिनों में 10 निर्वाचन क्षेत्रों में तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा की पदयात्रा कर रहे हैं। इस प्रतिक्रिया से डरकर, भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ ऐसे झूठे आख्यान शुरू कर दिए हैं। यह भाजपा और पीएम मोदी द्वारा खेला जाने वाला एक आम राजनीतिक खेल है।
गुरुनादम ने बताया कि गुजरात चुनावों में, जब मणिशंकर अय्यर ने लोकतांत्रिक और संसदीय मानदंडों के अनुरूप भाषण दिया, तो भाजपा ने उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया और उन पर प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया। उस झूठे प्रचार की कांग्रेस को उन चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ी। यह भाजपा की आजमाई हुई रणनीति है, जब भी उन्हें अपनी जमीन खिसकने का डर लगता है, वे कांग्रेस नेताओं पर आरोप गढ़ते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सुसंस्कृत, जिम्मेदार राजनीतिक दल है। हमने हमेशा राष्ट्र, उसकी संस्थाओं और उसके मूल्यों का सम्मान किया है। हमने कभी भी भाजपा के आरोपों जैसा व्यक्तिगत अपमान नहीं किया है। इसलिए, हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री और भाजपा नेता ऐसे झूठे आरोप लगाना बंद करें।
गुरुनादम ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर किसी तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। ये आरोप मनगढ़ंत हैं। अगर किसी कांग्रेसी ने सचमुच ऐसे शब्द कहे होते, तो हम माफी मांग लेते। लेकिन चूंकि यह आरोप बिल्कुल झूठा है, इसलिए माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता। यह भाजपा द्वारा किया गया निराधार, राजनीति से प्रेरित हमला है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं।
–आईएएनएस
एएसएच/डीएससी