मंगलवार 11 अप्रैल का दिन खबरों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा। एक ओर जहां राजस्थान में कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी ही प्रदेश सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठ गए। उनका आरोप है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच की उनकी मांग सरकार नहीं मान रही है। हालांकि शाम तक उन्होंने अपना उपवासा तोड़ दिया और ऐसी भी खबरें आईं कि पायलट ने अपना रुख नरम कर लिया है।
दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर अच्छी खबर दी। विभाग ने बताया कि इस वर्ष भी मानसून सामान्य रहेगा। एक दिन पहले ही एक निजी एजेंसी ने सामान्य से कम मानसून रहने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग की घोषणा के बाद निश्चित रूप से किसानों ने राहत की सांस ली होगी। वहीं अगर आईपीएल (IPL) की बात करें तो टूर्नामेंट के एक मात्र मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली पर बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। मुंबई के लिए इस टूर्नामेंट में यह पहली जीत रही।
आज का दिन भी खबरों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। तो वहीं दिल्ली की एक अदालत आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। गुजरात की अदालत के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पटना में एमपी/एमएलए कोर्ट के सामने पेश होंगे। उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर दायर याचिका के संबंध में अदालत में पेशी होगी। इनके अलावा भी कई जरूरी खबरें हैं जो सुर्खियां बटोर सकती हैं।