स्पेंसर रिटेल के साथ हुआ ‘प्लक’ का समझौता, ग्राहकों को मिलेगी फ्रेश फल और सब्जियां

स्पेंसर रिटेल के साथ हुआ ‘प्लक’ का समझौता, ग्राहकों को मिलेगी फ्रेश फल और सब्जियां

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। फ्रेश फूड ब्रांड प्लक ने स्पेंसर रिटेल के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का ऐलान कर दिया है। इस सहयोग के तहत स्पेंसर रिटेल लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर के स्टोर में अपने फ्रेश सेक्शन में प्लक के प्रीमियम प्रोडक्ट को पेश करेगा।

दरअसल, ‘प्लक’ फलों और सब्जियों के क्षेत्र में अपनी तरह का पहला डिजिटल लाइफस्टाइल-ओरिएंटेड फ्रेश फूड ब्रांड है।

इस साझेदारी के तहत ‘प्लक’ स्पेंसर रिटेल को प्रमाणित गैर-जीएमओ उत्पाद और एचएसीसीपी-प्रमाणित गुणवत्ता का आश्वासन तो देगा ही, साथ ही वह ओजोन से धुले हुए फल और सब्जियां भी मुहैया कराएगा।

कंपनी की उत्‍पाद रेंज दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं, विदेशी सेलेक्‍शन, कट्स, मिक्‍स और जूस समेत लगभग 90 आइटम को कवर करती है।

स्पेंसर रिटेल के चीफ मर्चेंडाइजिंग ऑफिसर सौरभ बंसल ने इस साझेदारी पर कहा, “प्लक के साथ हमारी साझेदारी हमारे ग्राहकों के लिए ताजा भोजन के अनुभव को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्लक की विशेषज्ञता और गुणवत्‍ता के प्रति प्रतिबद्धता हमारे ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद मुहैया कराने में स्पेंसर के मिशन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।”

वहीं, प्लक के सीईओ प्रतीक गुप्ता ने कहा, “हम अपने हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट को उनके ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए स्पेंसर रिटेल के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं। इस सहयोग से हम हर दिन ताजा, स्वस्थ और सुरक्षित भोजन को उपभोक्ताओं के लिए सुनिश्चित कर सकते हैं। हमें अगले 12 महीनों में अपनी उपस्थिति दोगुनी करने का अनुमान है।”

‘प्लक’ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में काम करता है। कंपनी किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ती है और हर महीने 20 लाख से अधिक उत्पादों को 5 लाख घरों तक पहुंचाती है।

–आईएएनएस

एफएम/एबीएम

E-Magazine