कप्तानी के दबाव में खिलाड़ी बिखरते हैं, शुभमन निखर गया : सुखविंदर सिंह बावा


चंडीगढ़, 6 जुलाई (आईएएनएस)। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के मुख्य क्रिकेट कोच सुखविंदर सिंह बावा ने शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर गई युवा टीम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि कप्तानी मिलने के बाद शुभमन बतौर बल्लेबाज पहले से ज्यादा बेहतर खेल रहे हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सुखविंदर सिंह बावा ने कहा, “भारतीय टीम अच्छा कर रही है। दौरे की शुरुआत में कहा गया था कि नई टीम है, ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा सकतीं। लेकिन, इस टीम ने दिखा दिया है कि वह क्या कर सकती है। पहला टेस्ट हम बेशक हार गए थे। लेकिन, चार दिन तक हमारी स्थिति मजबूत रही थी। मुझे उम्मीद है कि दूसरा टेस्ट हम जीतेंगे।”

गिल की कप्तानी पर बावा ने कहा कि उसके पास घरेलू स्तर पर कप्तानी का अनुभव है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी उसने बेहतरीन तरीके से की है।

उन्होंने कहा, “भारतीय टीम की कप्तानी मिलना एक बड़ी जिम्मेदारी है। कप्तानी का दबाव व्यक्तिगत प्रदर्शन में गिरावट लाता है। लेकिन, शुभमन गिल की बल्लेबाजी में कप्तानी मिलने के बाद असाधारण बदलाव आया है। पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में उसने शतक लगाए। अपने प्रदर्शन से उसने साबित किया है कि दबाव में वह और बेहतर होगा।”

बावा ने कहा कि बल्लेबाजी हमारी अच्छी रही है। अब गेंदबाजों ने भी खुद को साबित कर दिया है। सिराज और आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की है। सिराज और जडेजा के अलावा एजबेस्टन टेस्ट खेल रहे किसी भी दूसरे गेंदबाज के पास अनुभव नहीं है। जैसे-जैसे वे खेलते जाएंगे, बेहतर होते जाएंगे। कुलदीप को मौका नहीं मिला है। आगे के मैचों में वह निश्चित रूप से खेलेगा।

उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से खिलाड़ियों को संदेश दिया है कि उन्हें कैसे खेलना है। मुझे लगता है कि गिल की कप्तानी के साथ भारतीय क्रिकेट की नई शुरुआत हुई है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में टीम अच्छा करेगी।

बावा भारतीय क्रिकेट कोचिंग क्षेत्र का बड़ा नाम हैं। वह युवराज सिंह, दिनेश मोंगिया और वी.आर. वी. सिंह जैसे क्रिकेटरों के प्रशिक्षक रहे हैं।

–आईएएनएस

पीएके/एकेजे


Show More
Back to top button