पौधे आपको बेहतर इंसान बनाते हैं : जैकी श्रॉफ


मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता जैकी श्रॉफ अपनी एक्टिंग के साथ ही प्रकृति-प्रेमी के तौर पर भी प्रशंसकों के बीच खास पहचान रखते हैं। अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान खुद को ‘ग्रीन क्रूसेडर’ यानी हरियाली का योद्धा बताया है। उन्होंने कहा कि पौधों ने उन्हें धैर्य और जमीन से जुड़े रहने की सीख दी है। उनकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव लाए।

जैकी श्रॉफ बागवानी कंपनी ‘उगाओ’ के ब्रांड एम्बेसडर हैं, उन्होंने प्रकृति के प्रति अपने प्रेम और इसके साथ खास लगाव को साझा किया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में जैकी ने कहा, “लोग मुझे ‘प्लांट जैडी’ कहते हैं, ये मेरे लिए गर्व की बात है। पौधों ने मुझे धैर्य सिखाया और मुझे जमीन से जोड़े रखा।”

उन्होंने आगे कहा, “पौधे आपको बेहतर इंसान बनाते हैं, ये बहुत बड़ी बात है। मेरे बच्चे और मैं, हम सब पौधों से प्यार करते हैं और ये सबसे खूबसूरत चीज है।”

जैकी ने बताया कि उनकी बागवानी के प्रति रुचि सालों पुरानी है। वह अक्सर इवेंट्स में पौधा लेकर जाते हैं।

जैकी अब अपनी खेती में जैविक तरीकों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरे फार्म पर मैं जैविक खेती को प्रोत्साहित करता हूं। साफ खाना, मिट्टी के करीब रहना और अपनी जड़ों का सम्मान करना जरूरी है। ‘उगाओ’ सिर्फ पौधे नहीं बेचता, बल्कि बागवानी का महत्व और उसका तरीका भी सिखाता है। हमारा साथ इसलिए खास है। पौधे सिर्फ सजावट का सामान नहीं, बल्कि जीवन को बेहतर बनाने वाले साथी हैं।”

बात अगर अभिनय की करें तो जैकी हाल ही में एक्शन से भरपूर सीरीज ‘हंटर 2’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई। प्रिंस धीमान और अलोक बत्रा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अनुषा दांडेकर और बरखा बिष्ट जैसे सितारे भी हैं। ‘हंटर 2’ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है।

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button