पेइचिंग-थ्येनचिन-हपेई मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र के समन्वित विकास की योजना जारी


बीजिंग, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन की राजधानी पेइचिंग, थ्येनचिन शहर और हपेई प्रांत ने 25 दिसंबर को श्योंगआन नए क्षेत्र में मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र के समन्वित विकास की योजना पर हस्ताक्षर किए और नवाचार उपलब्धियां जारी की।

योजना के अनुसार 16 ठोस कदम उठाए जाएंगे। जैसा कि व्यापार और निवेश की उदारीकरण और सुविधा को साथ में उन्नत किया जाएगा, तीन क्षेत्रों में बंदरगाहों के साथ में विकास का अंतःसंबधन किया जाएगा, वित्तीय नवाचार का साथ में विकास किया जाएगा, औद्योगिक मिश्रित विकास को साथ में बढ़ाया जाएगा और संसाधनों के सुविधाजनक प्रवाह को साथ में बढ़ावा दिया जाएगा।

योजना में आने वाले समय में पेइचिंग, थ्येनचिन और हपेई मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र के समन्वित विकास का लक्ष्य और मिशन भी निर्धारित किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button