पीकेएल : गुजरात जायंट्स ने फजल अत्राचली को सौंपी टीम की कमान


नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के अनुभवी डिफेंडर फजल अत्राचली को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आगामी सीजन 10 में गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया गया है।

अदानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने रोहित गुलिया को उप-कप्तान बनाया है।

गुजरात जायंट्स 2017 और 2018 में दो बार फाइनलिस्ट रहे हैं और प्रतिष्ठित पीकेएल सीजन 10 का खिताब जीतकर टीमों के एक विशिष्ट समूह में शामिल होने के लिए उत्सुक होंगे। अत्राचली 2017 सीजन में फाइनल में पहुंचने पर जायंट्स टीम का हिस्सा थे।

31 वर्षीय ईरानी डिफेंडर पीकेएल के दो बार विजेता और तीन बार एशियाई खेलों के पदक विजेता रहे हैं और दिग्गजों के लिए नेतृत्व करने के लिए उच्चतम स्तर पर अपने सभी अनुभव का उपयोग करना चाहेंगे।

गुजरात जायंट्स अपने सीज़न की शुरुआत 2 दिसंबर को तेलुगु टाइटंस के खिलाफ करेगी, जो टूर्नामेंट का शुरुआती दिन है।

अहमदाबाद के सभी खेल द ट्रांसस्टेडिया में खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग का 10वां सीज़न तीन साल बाद कारवां प्रारूप में वापसी का भी प्रतीक है।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम


Show More
Back to top button