मेघालय के मुख्यमंत्री के काफिले की पायलट कार को ट्रक ने टक्कर मारी, संगमा सुरक्षित

मेघालय के मुख्यमंत्री के काफिले की पायलट कार को ट्रक ने टक्कर मारी, संगमा सुरक्षित

शिलांग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा के काफिले की पायलट कार को शनिवार को ऊपरी शिलांग में एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

हालांकि, मुख्यमंत्री और सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दोनों वाहनों को आंशिक क्षति पहुंची है।

यह दुर्घटना तब हुई, जब संगमा एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित डाउकी शहर जा रहे थे।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine