जम्मू-कश्मीर में पिकअप ट्रक नदी में गिरा, 3 लोगों की मौत और 1 घायल


जम्मू, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रियासी जिले के जीरो मोड़ गोट्टा में हुई। पिकअप ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह नदी में जा गिरा।

पुलिस ने कहा, “हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।”

मृतकों की पहचान माहौर के जाहिद अहमद (27), उनकी पत्नी सायरा अख्तर (26) और उनके तीन महीने के बच्चे के रूप में हुई है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Show More
Back to top button