फोनपे ने रितेश पई को ग्लोबल पेमेंट्स बिजनेस के सीईओ किया नियुक्त

फोनपे ने रितेश पई को ग्लोबल पेमेंट्स बिजनेस के सीईओ किया नियुक्त

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। डिजिटल पेमेंट्स प्रमुख फोनपे ने शुक्रवार को इंटरनेशनल पेमेंट्स बिजनेस के सीईओ के रूप में रितेश पई की नियुक्ति की घोषणा की।

पई ने पहले टेरापे में प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट्स एंड सॉल्यूशंस में काम किया था और ग्लोबल लेवल पर पेमेंट्स प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन्स को लॉन्च करने और लागू करने के लिए जिम्मेदार थे।

इससे पहले, उन्होंने यस बैंक में वरिष्ठ समूह अध्यक्ष और मुख्य डिजिटल अधिकारी के रूप में कार्य किया।

फोनपे के सीईओ और संस्थापक समीर निगम ने कहा, ”पई कंपनी के शुरुआती समर्थक रहे हैं। हमारी शुरुआती यूपीआई सफलता की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुझे खुशी है कि वह हमारी अंतर्राष्ट्रीय विकास योजनाओं का नेतृत्व करने के लिए हमारे साथ शामिल हुए हैं।”

पई ने कहा कि फोनपे ने प्रोडक्ट इनोवेशन और कस्टमर-सेंट्रिक सॉल्यूशन के निर्माण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के साथ भारत में बाजार नेतृत्व हासिल किया है।

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि यही फोकस हमें राष्ट्रीय सीमाओं से परे विस्तार करने, हमारी पेमेंट टेक्नोलॉजी को इंटरनेशनल ऑडियंस तक ले जाने में मदद करेगा।”

फोनपे के प्लेटफॉर्म पर वर्तमान में 50 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स और 3.7 करोड़ व्यापारी हैं, जो देश भर के 99 प्रतिशत से अधिक पोस्टल कोड को कवर करते हैं।

कंपनी ने वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ हाइपरलोकल शॉपिंग के लिए पिनकोड और इंडस ऐप स्टोर जैसे तकनीकी-सक्षम व्यवसायों में भी विस्तार किया है, जो भारत का पहला स्थानीयकृत ऐप स्टोर है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine