एक करोड़ रुपये की इनामी राशि के साथ पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप 11 फरवरी से होगी शुरू


कोलकाता, 10 फरवरी (आईएएनएस)। पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप 11 से 14 फरवरी तक कोलकाता के टॉलीगंज क्लब में होगी। यह टूर्नामेंट 2025 पीजीटीआई सत्र की शुरुआत करेगा और इसमें विजेताओं को कुल 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी। 15 फरवरी को प्रो-एम इवेंट खेला जाएगा।

इस प्रतियोगिता में कुल 124 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें 121 पेशेवर (प्रोफेशनल) और 3 एमेच्योर खिलाड़ी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के कई बड़े खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें एसएसपी चौरसिया, राहील गंगजी, राशिद खान, चिक्कारंगप्पा, युवराज संधू, करणदीप कोचर, मौजूदा चैंपियन मनु गांडस, ओम प्रकाश चौहान और उदयन माने प्रमुख नाम हैं।

विदेशी खिलाड़ियों में बांग्लादेश के जमाल हुसैन, बादल हुसैन, मोहम्मद जाकिरुज्जमान जाकिर, मोहम्मद सोमराट सिकदार, मोहम्मद मुआज, मोहम्मद राजू, मोहम्मद सुलेमान और मोहम्मद साजिब अली शामिल हैं। श्रीलंका के एन थंगराजा और के प्रभाकरन, इटली के मिशेल ऑर्टोलानी और फेडेरिको जुकेटी, चेक गणराज्य के स्टेपन डेनेक, अमेरिका के कोइचिरो साटो और डोमिनिक पिसिरिलो, और नेपाल के सुभाष तमांग भी इस प्रतियोगिता में खेलेंगे।

एसएसपी चौरसिया के अलावा, कोलकाता के अन्य पेशेवर खिलाड़ियों में शंकर दास, मोहम्मद संजू, दिव्यांशु बजाज, इंद्रजीत भलोटिया, फिरोज अली मोल्ला और करन वर्मा शामिल हैं। वहीं, कोलकाता के तीन एमेच्योर खिलाड़ी वरिष मोहता, सुवीर कपूर और अंशुल मिश्रा भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

टॉलीगंज क्लब के गोल्फ कैप्टन हरमंदर बिंद्रा ने कहा, “हमें गर्व है कि हम एक बार फिर प्रतिष्ठित पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट सीजन की शुरुआत का संकेत देता है। बीते चार सालों से टॉलीगंज क्लब इस आयोजन का हिस्सा बना हुआ है, जिससे अनुभवी खिलाड़ियों, नए प्रतिभाशाली और उभरते हुए सितारों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि कपिल देव के नेतृत्व में पीजीटीआई भारत में गोल्फ के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है और यह खिलाड़ियों व गोल्फ जगत से जुड़े अन्य लोगों के लिए नए अवसर भी पैदा कर रहा है। इस बार हमने खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन खेलने की परिस्थितियां तैयार की हैं। ग्रीन और फेयरवे शानदार स्थिति में हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह हफ्ता रोमांचक मुकाबलों और शानदार खेल प्रदर्शन का गवाह बनेगा।”

पीजीटीआई के सीईओ अमनदीप जोहल ने कहा, “हम 2025 का रोमांचक सीजन टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के साथ शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। हम इस आयोजन में सहयोग के लिए टॉलीगंज क्लब के आभारी हैं। इस टूर्नामेंट में दांव पर लगी बड़ी इनामी राशि इसे और भी रोमांचक बना रही है। हम उन युवा खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं जिन्होंने पीजीटीआई में अपनी जगह बनाई है। बीते कुछ हफ्तों में उन्होंने कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपना हुनर दिखाया है। हमें इस साल भी शानदार मुकाबलों की उम्मीद है।”

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button