चीनी जन बैंक ने 2024 में अपने प्रमुख कार्यों को स्पष्ट किया


बीजिंग, 6 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी जन बैंक ने 2024 में अपने प्रमुख कार्यों की घोषणा की। चीनी जन बैंक ने यह घोषणा की कि 2024 में वह विवेक पूर्ण मौद्रिक नीतियों को लचीला, उचित, सटीक और प्रभावी बनाने का प्रयास करेगा, प्रमुख क्षेत्रों में वित्तीय जोखिमों की रोकथाम और समाधान को लगातार बढ़ावा देगा, पूरी तरह से उच्च गुणवत्ता वाले वित्तीय विकास को बढ़ावा देगा।

चीनी जन बैंक की 2024 कार्यबैठक में दस पहलुओं से 2024 के लिए प्रमुख कार्य प्रस्तावित हैं। उनमें से “पार्टी के व्यापक और सख्त शासन को बढ़ावा देना जारी रखना” पहले स्थान पर है।

मौद्रिक नीति के संदर्भ में चीनी जन बैंक ने “अच्छी मौद्रिक नीति जो लचीली, उचित, सटीक और प्रभावी है” का प्रस्ताव रखा, जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के आर्थिक कार्य सम्मेलन की आवश्यकताओं के अनुरूप है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button