कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर लोगों ने जताई नाखुशी


बेंगलुरु, 15 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक में वाहन चालकों को बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार ने शनिवार को ईंधन पर खुदरा बिक्री कर (रिटेल सेल टैक्स) बढ़ा दिया है। इसके बाद राज्य में पेट्रोल 3 रुपये और डीजल 3.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

नई कीमतें शनिवार दोपहर से लागू हो गई हैं। इसके बाद तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक शख्स का कहना है कि इलेक्शन के पहले कम किया और अब अचानक तीन रुपये बढ़ा दिया, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

वहीं एक छात्र ने कहा कि सरकार के इस फैसले से हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में असर देखने को मिलेगा। मैं मोटरसाइकिल रखता हूं और रोज पढ़ाई करने के लिए 20 किलोमीटर की यात्रा करता हूं, ऐसे में दाम बढ़ने से आर्थिक तौर पर हमें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

कर्नाटक सरकार के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव नीतीश के. ने तत्काल प्रभाव से लागू होने वाली अधिसूचना जारी की है। पेट्रोल पर खुदरा बिक्री कर 3.9 प्रतिशत बढ़ाकर 25.92 से 29.84 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि डीजल पर कर 4.1 प्रतिशत बढ़ाकर 14.34 से 18.44 प्रतिशत कर दिया गया है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button