दिल्ली : मंगोलपुरी में योगी आदित्यनाथ की रैली में पहुंचे लोगों ने भाजपा सरकार बनने के बाद कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई


नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं। इसी के तहत मंगलवार को मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की सभा हुई। इस सभा में योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए। लोगों ने इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की बात कही। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश जैसी कानून-व्यवस्था दिल्ली में भी हो जाएगी।

रैली में शामिल होने आए प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा, “यहां योगी आदित्यनाथ की रैली में आकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है। यहां योगी आदित्यनाथ की बहुत जरूरत थी। हम सबको बहुत अच्छा लग रहा है। योगी आदित्यनाथ के आने के बाद मंगोलपुरी से भाजपा उम्मीदवार को हराने वाला कोई नहीं है अब।”

एक अन्य शख्स शिव कुमार तिवारी ने कहा, “मंगोलपुरी विधानसभा में बहुत से लोग उत्तर प्रदेश के हैं। यहां योगी आदित्यनाथ के आने से बहुत फर्क पड़ेगा। हम लोग बहुत खुश हैं। इस क्षेत्र के विधायक लगातार तीन बार से विधायक हैं। वह इस बार भी जीतेंगे। इस विधानसभा में योगी आदित्यनाथ पहली बार आए हैं। उनको देखकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है।”

जय भगवान ने कहा, “योगी आदित्यनाथ यहां आए, हमें बहुत अच्छा लगा। योगी आदित्यनाथ के आने के बाद यहां का वोटर एकजुट हो गया है। अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जरूर जीतेंगे।”

संदीप ने कहा, “हम लोग योगी आदित्यनाथ को देखने आए थे। हम चाहते हैं कि इस बार भाजपा की सरकार बने। जब से केजरीवाल की सरकार बनी है, तब से दिल्ली में कोई काम नहीं हो रहा है। भाजपा की सरकार बनेगी तो मंगोलपुरी में विकास होगा। योगी आदित्यनाथ से गुंडे मवाली सब डरते हैं। हम चाहते हैं कि यहां भाजपा की सरकार बन जाए।”

राम खिलाड़ी गुप्ता ने कहा, “मुझे मेरी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ के आने की बहुत खुशी है। इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूर बनेगी।”

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे


Show More
Back to top button