नीलम गिरी के साथ रोमांस कर पवन सिंह मचाने वाले हैं तहलका, नए गाने का पोस्टर जारी


मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाए रहते हैं।

हाल ही में अभिनेता का नशे की हालत में केक काटते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने को-स्टार के साथ हद से ज्यादा कोजी होते दिखे थे। अब पवन सिंह किसी वीडियो को लेकर नहीं, बल्कि अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है।

पवन सिंह ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग का पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें वे नीलम गिरी के साथ दिख रहे हैं। गाने का नाम है ‘मार दिही पाला’। पोस्टर और टाइटल से साफ है कि गाना रोमांटिक है। मेकर्स ने 12 जनवरी को गाने को रिलीज करने का फैसला लिया है। पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, “मार दिही पाला’ सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के साथ सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 12 जनवरी 2026 को लॉन्च हो रहा है।”

गाने को शिल्पी राज और पवन सिंह ने मिलकर गाया है और गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशू सिंह का है। गौर करने वाली बात ये है कि हाल में नीलम गिरी ने खेसारी लाल यादव के साथ बैक टू बैक गाने दिए हैं और अब वे पवन सिंह के साथ काम करने वाली हैं। पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा से लेकर राजनीति गलियारे तक एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं देखते हैं और जब भी दोनों को मौका मिलता है तो एक दूसरे पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटते हैं।

इससे पहले पवन सिंह ने नए साल के मौके पर ‘सलवरवा लाले हो लाल’ गाना रिलीज किया था। गाने में पवन सिंह और चांदनी सिंह के बीच की केमिस्ट्री साफ देखने को मिली थी। गाने को 9 जनवरी को रिलीज किया गया और अब तक गाने पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

बता दें कि पवन सिंह गानों के अलावा दिनेश लाल यादव और मनोज तिवारी के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखने वाले हैं, जहां वे राजनीति से लेकर अपनी कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर बात करेंगे। शो 10 जनवरी की रात को टेलीकास्ट किया जाएगा।

–आईएएनएस

पीएस/डीकेपी


Show More
Back to top button