पवन कल्याण ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई, गिनाई नेतृत्व और संकल्प की खासियतें


मुंबई, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश की बड़ी शख्सियतें उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं। इसी कड़ी में साउथ इंडियन एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।

पवन कल्याण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी ‘मोदी स्टोरी’ शेयर की और उनके नेतृत्व व संकल्प की तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की कुछ खास तस्वीरें भी साझा कीं।

पवन कल्याण ने लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी यात्रा एक ऐसे नेता की कहानी है, जो साधारण पृष्ठभूमि से उठकर मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर देश का मार्गदर्शन कर रहे हैं। आपका विजन सिर्फ शासन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों में आत्मविश्वास, गर्व और एकता जगाने का भी काम करता है।”

उन्होंने लिखा, “जिस तरह से आपने प्रत्येक नागरिक को हमारी संस्कृति, विरासत और राष्ट्रीय पहचान पर गर्व करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया है, उसने भारत की भावना को मजबूत किया है। आत्मनिर्भर भारत के लिए आपका अथक प्रयास, गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के प्रति आपकी करुणा और भारत को प्रगति की ओर ले जाने का आपका दृढ़ संकल्प, ऐसे गुण हैं, जिन्हें आपके नेतृत्व की पहचान के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा। विकसित भारत (2047 तक) के लिए आपका संकल्प प्रत्येक भारतीय के लिए राष्ट्र निर्माण में भाग लेने का एक स्पष्ट आह्वान है।”

उन्होंने लिखा, “जनता से गहराई से जुड़े होने के नाते मैं सार्वजनिक जीवन में आने वाली जिम्मेदारी और त्याग की भावना को समझता हूं। मैंने हमेशा आपके अथक समर्पण, बिना रुके दिन-रात काम करने, देश भर में यात्रा करने और वैश्विक मंच पर भारत का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व करने की आपकी क्षमता की प्रशंसा की है। आपका जीवन इस बात का प्रमाण है कि कैसे दृढ़ संकल्प, निष्ठा और आध्यात्मिक शक्ति न केवल एक व्यक्ति, बल्कि पूरे राष्ट्र को बदल सकती है।”

उन्होंने पीएम मोदी की कूटनीति की तारीफ करते हुए लिखा, “ऐसे समय में जब दुनिया अभूतपूर्व अनिश्चितताओं का सामना कर रही है, आपने वैश्विक मंच पर कूटनीतिक संघर्षों को संभालने में अदम्य साहस और राजनीतिक बुद्धिमत्ता का परिचय दिया है। चाहे वह भारत के हितों की रक्षा हो, प्रमुख शक्तियों के साथ साझेदारी को मजबूत करना हो, या वैश्विक दक्षिण की चिंताओं को आवाज देना हो, आपने यह सुनिश्चित किया है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का कद ऊंचा और सम्मानित रहे। परंपरा और आधुनिक कूटनीति का, राष्ट्रीय गौरव और वैश्विक सहयोग का यह संतुलन एक दुर्लभ गुण है जो केवल सच्चे राजनेताओं में ही पाया जाता है।”

–आईएएनएस

जेपी/एबीएम


Show More
Back to top button