नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी घटना होना गंभीर बात : पवन बंसल


चंडीगढ़, 16 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना गंभीर है। यह हादसा उस रेलवे स्टेशन पर हुआ है, जिसे एक अच्छी तरह से प्रबंधित रेलवे स्टेशन माना जाता है।

पवन कुमार बंसल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “शनिवार की घटना मेले में होने वाले हादसे से बहुत ही अलग है, इसलिए यह हादसा काफी गंभीर है। यह घटना उस रेलवे स्टेशन पर हुई, जिसे एक अच्छी तरह से प्रबंधित रेलवे स्टेशन कहा जाता है। इसलिए सरकार की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि यहां व्यवस्थाएं ठीक होनी चाहिए। जब महाकुंभ मेला को लेकर बड़े लेवल पर प्रचार किया गया तो उन्हें (सरकार) यह भी विचार करना चाहिए था कि इससे लोगों की भीड़ भी बढ़ेगी।”

उन्होंने कहा कि लोगों को स्टेशन पर ट्रेनों के हिसाब से ही आने दिया जाना चाहिए। जैसे-जैसे ट्रेनें रवाना होतीं और लोगों को प्लेटफॉर्म पर आने की इजाजत दी जाती, ताकि व्यवस्था ठीक रहे। पता चला है कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के इंतजार में थे, लेकिन बाद में प्लेटफॉर्म बदले जाने की अनाउंसमेंट कर दी गई, जिस वजह से यह घटना हुई। सरकार की ओर से पूरी तरह से लापरवाही बरती गई। उन्हें स्थिति का अनुमान लगाना चाहिए था कि ट्रेनों की आवाजाही को प्रबंधित करने के लिए उचित बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण 18 लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अधिक टिकटों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। साथ ही रेलवे फाटकों को ठीक से विनियमित किया जाना चाहिए।

उन्होंने छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग छठ पर्व पर अपने घर जाते हैं। उस दौरान भी बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ जमा होती है। उस समय भी सभी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह से मैनेज किया जाता है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।”

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे


Show More
Back to top button