महाकुंभ में हेलीकॉप्टर सेवा से यात्री खुश, कहा- सहूलियत के साथ, समय भी बच रहा
![महाकुंभ में हेलीकॉप्टर सेवा से यात्री खुश, कहा- सहूलियत के साथ, समय भी बच रहा महाकुंभ में हेलीकॉप्टर सेवा से यात्री खुश, कहा- सहूलियत के साथ, समय भी बच रहा](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502163329250.jpg)
महाकुंभ नगर, 16 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गई हेलीकॉप्टर सेवा का मजा यात्री जमकर ले रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि इस यात्रा से न सिर्फ समय की बचत हो रही है, बल्कि वे यात्रा जाम और भीड़ से निजात पाकर कुछ ही समय में स्नान भी कर ले रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस हेलीकॉप्टर यात्रा से वे प्रयागराज शहर के ऊपर का नजारा और गंगा-यमुना के मिलन का विहंगम दृश्य ऊपर से देख रहे हैं।
मनीषा गोयल ने कहा, “मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। तीनों नदियों का संगम, प्रयागराज का ऊपर से नजारा, हरियाली सब कुछ देखकर बहुत खुशी हुई। सरकार ने जो व्यवस्था की है, उससे मैं बहुत प्रभावित हुई हूं। मैं दिल से पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की है। यात्रियों को आने-जाने में या ट्रैफिक में कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई। थोड़ी बहुत असुविधा तो होती ही है, लेकिन कुल मिलाकर व्यवस्था बहुत अच्छी है।”
चित्रेश गोयल ने कहा, “पहली बार यहां आकर बहुत अच्छा महसूस हुआ। ऊपर से देखने पर जो हरियाली, पानी और बोटिंग का नजारा है, वो बहुत सुंदर है। नदियों का संगम देखकर बहुत अच्छा लगा। प्रयागराज में जो व्यवस्था है, वो बहुत अच्छी है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा पीएम मोदी को, सीएम योगी को और मेला प्रशासन के अधिकारियों को, जिन्होंने यहां बहुत अच्छी सुविधाएं शुरू की हैं। इससे जनता को ऊपर से प्रयागराज देखने और बोटिंग का मौका मिला है।”
पवन दुबे ने कहा, “यह हेलीकॉप्टर की सेवा बहुत अच्छी है। पायलट भी बहुत अच्छे हैं। ऊपर से हमें सब बताते हैं कि कहां क्या है। हमने हेलीकॉप्टर से वो स्थान भी देखा जहां गंगा-यमुना का होता है। हमें बहुत अच्छा लगा।”
मुंबई से आई एक अन्य महिला ने कहा, “यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। मेला भी बहुत अच्छा है। हमें बहुत अच्छा लगा। हेलीकॉप्टर की यह सेवा बहुत अच्छी है।”
–आईएएनएस
पीएसएम/केआर