30 जनवरी से फिर शुरू होगी बरेली से बांदीकुई तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन

बरेली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बरेली से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। कोविड काल के दौरान बंद हुई ट्रेनों को दोबारा से पटरी पर लाने का कार्य तेज कर दिया गया है।
30 जनवरी से एक बार फिर बरेली से बांदीकुई तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को शुरू किया जाएगा। इस ट्रेन के शुरू होने से राजस्थान आने जाने में यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। रेलवे की ओर से बरेली में यात्रियों को राहत देते हुए पैसेंजर ट्रेन और अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जा रहा है।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि बरेली से बांदीकुई तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 30 जनवरी 2026 से पुनः परिचालन में आ रही है। कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020-21 में बंद की गई यह ट्रेन अब सभी स्टेशनों पर ठहराव के साथ यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित सेवा प्रदान करेगी। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से क्षेत्र के दैनिक यात्रियों और आम जनता को लंबे समय से प्रतीक्षित राहत मिली है। इसके साथ ही बरेली को अमृत भारत एक्सप्रेस की सुविधा भी प्राप्त हो गई है। हावड़ा–आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि सप्ताह में एक दिन हावड़ा–आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन बरेली से होकर जाएगी। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बरेली में रेलवे के कई विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। बरेली और सीबीगंज स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज, अंडरपास और रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है या शीघ्र शुरू होने वाला है। ये परियोजनाएं क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा को भी मजबूत करेंगी।
उन्होंने बताया कि इन सभी प्रयासों से बरेली क्षेत्र में आधुनिक, विश्वसनीय और सुरक्षित रेल सेवाओं का विस्तार होगा।
बताते चले कि बरेली से बांदीकुई के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को लेकर काफी समय से यात्रियों की मांग थी,इसका संचालन फिर से शुरू किया जाए।
–आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी