इंजन में आग लगने से यात्री विमान की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग

इंजन में आग लगने से यात्री विमान की रूस में इमरजेंसी लैंडिंग

मॉस्को, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। 176 लोगों को लेकर जा रहे एक यात्री विमान को शुक्रवार सुबह रूस के नोवोसिबिर्स्क हवाई अड्डे पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके इंजन में आग लग गई थी। स्थानीय मीडिया से ये जानकारी सामने आई है।

एस 7 एयरलाइन द्वारा संचालित बोइंग 737 विमान नोवोसिबिर्स्क से मॉस्को के लिए उड़ान भर रहा था, जब इसमें तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद इसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना स्थानीय समयानुसार लगभग 7 बजे हुई।

वेस्ट साइबेरियाई परिवहन अभियोजक कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “कोई घायल नहीं हुआ है।”

उन्होंने कहा, “यात्रियों को हवाईअड्डे की इमारत में ठहराया गया है और उड़ान के लिए एक दूसरा विमान तैयार किया जा रहा है।”

परिवहन अभियोजक का कार्यालय विमानन घटना की परिस्थितियों की जांच कर रहा है, और जांच लंबित रहने तक विमान को संचालन से निलंबित कर दिया गया है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine