दिल्ली में आंशिक रूप से जला हुआ एक पुरुष का शव मिला

दिल्ली में आंशिक रूप से जला हुआ एक पुरुष का शव मिला

नई दिल्ली, 3 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तरपूर्वी दिल्ली में बुधवार को लगभग 25 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, वेलकम पुलिस स्टेशन को झील पार्क में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़े होने की सूचना मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, “सुभाष पार्क एक्सटेंशन की ओर झील पार्क के एक कोने पर एक पेड़ के नीचे एक युवक का आंशिक रूप से जला हुआ शव मिला। घटनास्थल पर सूखी पत्तियों और शाखाओं और झाड़ियों का एक बड़ा ढेर मिला, जिनमें से अधिकांश जल गए थे।”

उन्होंने बताया कि मृतक का चेहरा, पीठ और दाहिना हाथ जला हुआ है।

डीसीपी ने कहा, “शरीर पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं थे। शव को परीक्षण के लिए जीटीबी शवगृह में भेज दिया गया है।

डीसीपी ने कहा, “पोस्टमार्टम जांच के दौरान मौत का कारण पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई सामने आएगी और मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine